कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: टाइम्स, इंडिया टुडे समेत तमाम बड़े खिलाड़ी फंदे में

NL Hafta - En podkast av Newslaundry.com - Lørdager

शुक्रवार को इंवेस्टिगेटिव मीडिया संस्था कोबरापोस्ट ने ऑपरेशन 136 का दूसरा हिस्सा फेसबुक लाइव के जरिए जारी किया. कोबरापोस्ट के यूट्यूब चैनल पर इस स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित कुल 50 वीडियो डाले गए हैं, जिनमें मीडिया जगत की कई जानी मानी हस्तियां मोल-तोल करते हुए रिकॉर्ड हुई हैं.इस स्टिंग के पहले भाग में हमने देखा था कि मीडिया जगत की बड़ी हस्तियां पैसे के बदले हिंदुत्व का एजेंडा अपने चैनल, अखबार के जरिए बढ़ाने को राजी थे. दूसरे हिस्से में भी वही बात सामने आई है.इनमें टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स, ज़ी न्यूज़, नेटवर्क18, स्टार इंडिया, एबीपी न्यूज़, रेडियो वन, रेड एफएम, लोकमत, एबीएन आंध्रा ज्योति, टीवी5, दिनमलार, बिग एफएम, के न्यूज़, इंडिया वॉइस, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, एमवीटीवी और ओपेन मैगज़ीन शामिल है. सुनिए इसी विषय पर पत्रकारों की बातचीत. Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.

Visit the podcast's native language site