भाजपा सांसद: “योगीजी ने अपनी जातिवालों के साथ मिलकर मुझे अपमानित किया”
NL Hafta - En podkast av Newslaundry.com - Lørdager

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से भाजपा सांसद छोटेलाल खरवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य लोगों पर अपमानित करने का आरोप लगाया है. खरवार अनुसूचित जनजाति से आते हैं. उनका कहना है कि उनकी छोटी जाति के कारण अगड़ी जाति वालों ने मिलकर उन्हें अपमानित किया. उनकी शिकायत पर मुख्यमंत्री ने ध्यान भी नहीं दिया और आरोपियों पर एफआईआर तक दर्ज नहीं करवाई गई.सांसद छोटेलाल खरवार से न्यूज़लॉन्ड्री की पूरी बातचीत यहां सुन सकते हैं. Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.